बीजापुर

Exposure Visit: एक्सपोजर विजिट से बच्चों ने जाना विकसित भारत का चेहरा, बोले- हमारे गांव में भी चाहिए ऐसा स्कूल

Exposure Visit: कलेक्टर द्वारा बच्चों से जब पूछा गया कि वे अपने गांव में क्या देखना चाहते हैं, तो बच्चों ने एक सुर में कहा, ‘‘हमें भी ऐसा ही अच्छा स्कूल चाहिए जैसा यहां है।’’

2 min read
आतंक के घेरे से निकल बच्चों ने देखे विकास व उन्नति के मॉडल (Photo- Patrika)

Exposure Visit: समर कैंप 2025 के तहत एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम ने बीजापुर के माओवादी प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को पहली बार विकास और आधुनिकता से रूबरू कराया। वर्षों तक आतंक और अव्यवस्था के साये में जीने वाले इन बच्चों ने जब बीजापुर जिला मुख्यालय का दौरा किया, तो उनके मन में भी आगे बढ़ने और बदलते भारत से जुड़ने की इच्छा जाग उठी।

Exposure Visit: बच्चों ने खुलकर अपने अनुभव साझा किए

नेल्लानार, कमकानार, चिन्नाजोजेर, पेदाजोजेर, संकनपल्ली जैसे सुदूर गांवों के बच्चों को इस भ्रमण में जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट, जिला अस्पताल, सेंट्रल लाइब्रेरी, एजुकेशन सिटी, जवाहर नवोदय विद्यालय और लोहा डोंगरी जैसे संस्थानों का अवलोकन कराया। कलेक्ट्रेट सभागार में जब बच्चों की मुलाकात कलेक्टर संबित मिश्रा और सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार से हुई, तो बच्चों ने खुलकर अपने अनुभव साझा किए।

कलेक्टर द्वारा जब पूछा गया कि वे अपने गांव में क्या देखना चाहते हैं, तो बच्चों ने एक सुर में कहा, ‘‘हमें भी ऐसा ही अच्छा स्कूल चाहिए जैसा यहां है।’’ इस पर कलेक्टर ने उन्हें आगे बढ़ने, पढ़ने और जीवन में कुछ बड़ा करने की प्रेरणा दी। सेंट्रल लाइब्रेरी में बच्चों ने टेलीस्कोप से अंतरिक्ष, वीआर हेडसेट से एजुकेशनल फिल्में और लर्निंग किट्स के ज़रिए एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग का आनंद लिया।

एजुकेशन सिटी और नवोदय विद्यालय से हुए प्रभावित

एजुकेशन सिटी और जवाहर नवोदय विद्यालय का भ्रमण बच्चों के लिए प्रेरणादायक रहा। उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और उपलब्धियों को जाना और कहा, हम पढ़-लिखकर यहां आकर पढ़ेंगे और अपने गांव का नाम रोशन करेंगे।

विकास की संरचना को करीब से देखा

Exposure Visit: बच्चों को प्रमाण पत्र निर्माण, आधार प्रक्रिया, कोषालय, भू-अभिलेख जैसे सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। जिला अस्पताल में उन्हें आयुष्मान भारत योजना, ओपीडी, ब्लड बैंक, एक्स-रे यूनिट और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की जानकारी दी गई। डॉक्टरों और नर्सों ने उन्हें मेडिकल क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया।

Published on:
24 May 2025 01:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर