
CG Breaking News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी बिलासपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जिसको लेकर प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में जिला कलेक्टर अवनीश कुमार शरण और एसपी रजनेश सिंह ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। वहीं इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर आयोजन की सभी तैयारियों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
बता दें कि प्रधानमंत्री के प्रवास को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। (Holiday Cancelled) जिले में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं, जिससे तैयारियों में कोई कमी न रह जाए। कलेक्टर ने साफ निर्देश दिए हैं कि पीएम मोदी के दौरे से पहले कोई भी अधिकारी अवकाश पर नहीं रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने 30 मार्च को बिलासपुर के बिल्हा के मोहभट्ठा क्षेत्र में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही, वे विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी सीधा संवाद करेंगे।
CG Breaking News: छत्तीसगढ़ दौरे पर रहने के दौरान प्रधानमंत्री कई कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने मंत्रिमंडल की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने विधानसभा कक्ष में यह बैठक ली है।
इस बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप और बिलासपुर संभागायुक्त, IG और एसपी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि बिल्हा के पास मोहभट्टा में पीएम मोदी की सभा होगी। इस सभा में 1 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे।
Updated on:
08 Mar 2025 05:36 pm
Published on:
07 Mar 2025 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
