बीजापुर

Naxal News: बीयर की बोतल का इस्तेमाल कर नक्सलियों ने लगाए IED, 2-2 किलो के दो बम बरामद

Naxal News: नक्सल विरोधी अभियान पर निकले डीआरजी व बीडीएस की संयुक्त पार्टी ने 2-2 किलो वजनी दो आईईडी को बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया हैं।

less than 1 minute read

Naxal News: बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए पहली बार बीयर की बोतल का इस्तेमाल कर आईईडी लगाया था, जिसे बीडीएस और बीजापुर की संयुक्त टीम ने समय रहते बरामद कर निष्क्रिय किया।

Naxal News: 2 किलोग्राम वजनी आईडी बरामद

मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर की संयुक्त टीम पोंजेर, काकेकोरमा, पेदाकोरमा इलाके में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग पर थी। सर्चिंग से वापसी के दौरान डी माइनिंग के समय बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा 2-2 किलो के 2 आईईडी बरामद किया गया।

बीयर की बोतल में छिपाए थे आईईडी बम

ये आईईडी माओवादियों ने बीयर की बोतल में छुपाकर सड़क के किनारे लगाए थे। यह पहला मौका था जब माओवादियों ने गंगालूर क्षेत्र में बीयर की बोतल का इस्तेमाल करते हुए कार्डेक्स और स्प्लीटर का उपयोग कर आईईडी लगाए थे।

जवान के गुजरने पर आईईडी सक्रिय

इन आईईडी को डायरेक्शनल बम की तरह पगडंडियों और कच्चे मार्गों पर दोनों तरफ रखा गया था। इन आईईडी में प्रेशर स्विच सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था, जिससे जवान के गुजरने पर आईईडी सक्रिय हो सकते थे।

बड़ा हादसा टल गया

Naxal News: सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझबूझ से इन आईईडी को समय रहते बरामद कर निष्क्रिय किया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। माओवादियों के इस प्रयास का मकसद सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाना था, लेकिन सुरक्षा बलों की तत्परता ने उनकी मंशा को नाकाम कर दिया।

Published on:
30 Nov 2024 12:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर