CG Naxal Attack: बीजापुर जिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से एक दिन पहले दक्षिण बस्तर मे नक्सलियों ने फिर से हिंसात्मक गतिविधियां तेज कर दी हैं।
CG Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से एक दिन पहले दक्षिण बस्तर मे नक्सलियों ने फिर से हिंसात्मक गतिविधियां तेज कर दी हैं। शनिवार देररात मुखबिर के संदेह मे नक्सलियों ने अपने ही दो पूर्व नक्सलियों की बेरहमी से हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली वारदात पामेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम सेंड्राबोर और एमपुर में हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिन दो युवकों की हत्या की गई, वे पहले नक्सली संगठन से जुड़े हुए थे। बाद में उन्होंने हिंसा का रास्ता छोड़ आत्मसमर्पण कर दिया था और आम जिंदगी जीने लगे थे। मृतकों की पहचान सुनम समैया और वेको देवा के रूप में हुई है। इनमें से एक ने तेलंगाना के चेरला में, जबकि दूसरे ने बीजापुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।
आत्मसमर्पण के बाद दोनों अपने-अपने गांव लौटकर शांतिपूर्ण जीवन बिता रहे थे, लेकिन नक्सलियों ने मुखबिरी का शक जताते हुए उन्हें पहले अगवा किया और फिर धारदार हथियार से हत्या कर दी। दोनों शवों के मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पामेड़ पुलिस ने मौके के लिए टीम रवाना कर दी है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है ।