scriptNaxalite surrender: लोन वर्राटू अभियान की बड़ी सफलता, 4 इनामी समेत 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण | Naxalite surrender: 9 Naxalites including 4 rewarded surrendered | Patrika News
दंतेवाड़ा

Naxalite surrender: लोन वर्राटू अभियान की बड़ी सफलता, 4 इनामी समेत 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Naxalite surrender: आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली लंबे समय से विभिन्न उग्रवादी संगठनों से जुड़े हुए थे और कई नक्सली वारदातों में सक्रिय भूमिका निभा चुके थे।

दंतेवाड़ाMay 24, 2025 / 01:03 pm

Laxmi Vishwakarma

लोन वर्राटू अभियान की बड़ी सफलता (Photo- Patrika)

लोन वर्राटू अभियान की बड़ी सफलता (Photo- Patrika)

Naxalite surrender: दंतेवाड़ा जिले में चल रहे ‘लोन वर्राटू’ यानी ‘घर वापस आइए’ अभियान को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को जिले में 4 इनामी सहित कुल 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुयधारा में लौटने का निर्णय लिया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली लंबे समय से विभिन्न उग्रवादी संगठनों से जुड़े हुए थे और कई नक्सली वारदातों में सक्रिय भूमिका निभा चुके थे।

Naxalite surrender: खतरनाक नक्सली संगठनों जुड़े थे…

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में अनिता पोटाम, बिजू राम तेलाम, बदरू कड़ती और पायकु पोड़ियाम, जिन पर 1 लाख से लेकर 50 हजार तक का इनाम घोषित है। ये नक्सली आरपीसी, एलओएस और डीके कयुनिकेशन टीम जैसे खतरनाक नक्सली संगठनों से जुड़े थे।
यह भी पढ़ें

CG Naxalite Surrender: इनामी नक्सली दंपति ने किया सरेंडर, कई बड़े वारदातों में रहे शामिल

सड़क खुदाई, पेड़ काटना, पोस्टर-बैनर लगाना और जनविरोधी प्रचार जैसे कृत्यों में शामिल थे। यह सभी नक्सली डीआरजी कार्यालय, दंतेवाड़ा में पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया।

पुलिस व सुरक्षाबलों के सामने समर्पण

Naxalite surrender: जिला प्रशासन इन्हें राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत 50,000 की आर्थिक सहायता, स्किल ट्रेनिंग, और अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, ताकि वे समाज में समानजनक जीवन की ओर अग्रसर हो सकें।

Hindi News / Dantewada / Naxalite surrender: लोन वर्राटू अभियान की बड़ी सफलता, 4 इनामी समेत 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

ट्रेंडिंग वीडियो