CG Naxal: नक्सलियों ने दबाव बनाकर उनका अंतिम संस्कार भी करवा दिया है। बीजापुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह इस बात की सूचना पुलिस को मिली है टीम भेजी गई है वापस आने पर ही इस संबंध जानकारी मिल पाएगी।
CG Naxal: बस्तर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है, वहीं एक ग्रामीण का अपहरण करने की भी खबर मिल रही है। जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के गंगालूर थाने के कोरचोली गांव नक्सलियों द्वारा दो ग्रामीणों की हत्या करने की बात सामने आई है। घटना शनिवार की रात की बताई जाती है।
सूत्रों के मुताबिक मृतकों में एक का नाम कमलू पोटाम बताया जाता है लेकिन दूसरे की शिनाख्त नहीं हो पाई है। नक्सलियों ने दबाव बनाकर उनका अंतिम संस्कार भी करवा दिया है। बीजापुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह इस बात की सूचना पुलिस को मिली है टीम भेजी गई है वापस आने पर ही इस संबंध जानकारी मिल पाएगी।
रविवार को बीजापुर जिले के रेड्डी गांव स्थित साप्ताहिक बाजार स्थल से ग्रामीणों के वेश नक्सलियों ने बाजार में घूम रहे एक युवक को हथियार दिखाकर उसका अपहरण कर लिया है। बताया जाता है कि कामकानार निवासी मुकेश हेमला को दो ग्रामीण वेशधारी नक्सली पिस्तौल दिखाकर उसे अपने साथ ले गए। देर शाम जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने हेमला मुकेश की भी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया है।