Bijnor News: यूपी के बिजनौर में एक विशाल अजगर दिखाई देने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि यह अजगर बुडगरा नहर के पास देखा गया, जहां खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी। अजगर की लंबाई करीब 12 फीट बताई जा रही है।
Bijnor News Today: बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र में एक विशाल अजगर दिखाई देने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि यह अजगर बुडगरा नहर के पास देखा गया, जहां खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी। अजगर की लंबाई करीब 12 फीट बताई जा रही है।
अचानक अजगर को देखकर ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। किसी राहगीर ने अजगर का वीडियो बना लिया, जो सामने आया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तुरंत मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ने की मांग की है।