बिजनोर

Bijnor Crime: अवैध संबंधों में रुकावट पर की पति की हत्या, पत्नी सहित 6 गिरफ्तार, पुलिस ने इस तरह किया खुलासा

Bijnor Crime News: यूपी के बिजनौर में हुए प्रवेन्द्र के गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह प्रेम प्रसंग में रुकावट बताई जा रही है, जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची।

2 min read
Nov 21, 2024
Bijnor Crime: अवैध संबंधों में रुकावट पर की पति की हत्या..

Bijnor Crime Today: बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल टावर कर्मी परवेंद्र चौहान हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस ने इस हत्याकांड में नामजद मृतक परवेंद्र की पत्नी और उसके प्रेमी सहित 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया अनैतिक संबंधों में आड़े आने पर हत्याकांड को अंजाम देने का मामला सामने आ रहा है।

बता दें कि परवेंद्र पुत्र चंद्र प्रकाश की रविवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था, तभी अज्ञात हमलावरों ने उसे गोलियों से भून दिया। शुरुआत में पुलिस ने घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू की थी, लेकिन मृतक की मां ने पत्नी और प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया।

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी प्रीति और संजय की करीब 12-13 साल पुरानी दोस्ती थी। दोनों में काफी समय से संपर्क था, और करीब 9-10 महीने पहले प्रीति अपने बेटे की दवा लेने संजय के क्लीनिक पर आई थी, जहां उन्होंने एक दूसरे का नंबर लिया और बातचीत शुरू की। इस दौरान प्रीति ने संजय को बताया कि उसका पति परवेंद्र शराब पीकर उसे मारता था, जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान थी।

इसके बाद संजय ने प्रीति से कहा कि वह अपने पति को छोड़कर उसके पास आ जाए। 16 अक्टूबर को प्रीति अपने बेटे के साथ संजय के पास चली आई थी, लेकिन परिवार के लोगों को इसका पता चलने पर उसे वापस भेज दिया गया। इसके बाद दोनों के बीच फिर से संपर्क हुआ और मिलकर परविंदर को मारने की साजिश रच ली गई।

पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी प्रीति, उसके प्रेमी संजय, मोहित, सचिन, हरिओम और अभिषेक को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई बाइक, मोबाइल, तमंचा और स्टील की रॉड भी बरामद की है।

Also Read
View All

अगली खबर