Kumbh Mela: प्रयागराज में आयोजित होने वाले भव्य कुंभ मेले (Kumbh Mela) के लिए बिजनौर रोडवेज डिपो से 73 बसों को रवाना करने की तैयारी की जा रही है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज प्रशासन ने तैयारियां कर लीं हैं।
Kumbh Mela: प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेला (Kumbh Mela) को लेकर बिजनौर रोडवेज डिपो में भी तैयारी तेज हो गई है। यहां से 73 बसें मेला में जाएगी। बसों को दुरुस्त किया जा रहा है। खास बात यह है यह सभी बसें केसरिया रंग की होगी और उन पर कुंभ का लोगो भी लगेगा।
बिजनौर डिपो की बसें 24 जनवरी से 7 फरवरी तक अधिग्रहित रहेंगी। प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेला (Kumbh Mela) के लिए बिजनौर रोडवेज डिपो से 73 बसों की डिमांड भेजी गई थी। बसों को कब भेजना है इसके लिए कोई दिशा निर्देश नहीं आए थे। अब सब स्पष्ट होने के बाद डिपो पर बसों को दुरुस्त कराया जा रहा है। बसों की खिड़की, गेट और सीटों को ठीक किया जा रहा है।