Latest Bijnor News: यूपी के बिजनौर में रहने वाले जुनैद सैफी ने लकड़ी की बाइक बनाकर सबको चौंका दिया है। उनकी इस अनोखी बाइक को देखकर लोग सिर्फ यही कह रहे हैं। अजब है तो गजब है।
Bijnor News Today: जुनैद सैफी बिजनौर के जलीलपुर क्षेत्र के गांव धींवरपुरा के निवासी हैं। भीड़ से अलग हटकर एक लकड़ी की मॉडिफाइड बाइक बनाई है। लॉकडाउन के दौरान फर्नीचर के काम में कमी आने पर जुनैद ने अपने सपनों को साकार करने का ठान लिया। उन्होंने मोबाइल इंटरनेट का उपयोग कर पहले एक लकड़ी की साइकिल बनाई। फिर एक लकड़ी की बाइक बनाने का सपना देखा।
जुनैद ने एक पुरानी फैशन बाइक खरीदी और उसे पूरी तरह से लकड़ी की बाइक में तब्दील कर दिया। तीन महीने की मेहनत के बाद उन्होंने एक बुलेट जैसी दिखने वाली लकड़ी की बाइक तैयार की। जो देखने में बेहद खूबसूरत है।
इस बाइक की खासियत यह है कि उसकी टंकी, मरगाड़ी, नंबर प्लेट, बम्पर, साइलेंसर, सीट और टूल बॉक्स सभी लकड़ी के बने हैं। इसके अलावा, जुनैद ने लकड़ी का हेलमेट भी तैयार किया है। बाइक पर वाटर प्रूफ पोलिश भी किया है। पूरी प्रक्रिया के बाद इस लकड़ी की बाइक की कीमत लगभग 80 से 90 हजार रुपए आ रही है।
जुनैद का कहना है कि “यह एक चुनौती थी, लेकिन मैंने इसे अपना सपना मानकर पूरा किया। अब जब लोग मेरी बाइक को देखते हैं, तो उनका रिएक्शन बहुत ही शानदार होता है। यह मेरी मेहनत और जुनून का परिणाम है।” जुनैद की इस अनोखी बाइक ने साबित कर दिया है कि अगर किसी के मन में कुछ करने का जज़्बा हो, तो कोई भी कठिनाई उसे रोक नहीं सकती।