Bijnor News: यूपी के बिजनौर के मंडावर इलाके में कुत्तों के बढ़ते हमलों से परेशान लोगों को राहत देते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया। रविवार को नगर पंचायत की टीम ने कुत्ता पकड़ने का विशेष अभियान चलाया, जिसमें 20 आवारा कुत्तों को पकड़ा गया।
Bijnor News Today: बिजनौर जिले में आए दिन कहीं न कहीं कुत्तों के हमलों की घटनाएं सामने आ रही थी। कुत्तों के हमलों से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल था। क्योंकि गली मोहल्लों में आवारा कुत्ते अचानक ही लोगों के पीछे दौड़ पड़ते थे। लोग भागकर अपनी जान बचाते थे।
तो वहीं आज बिजनौर के मंडावर इलाके में कुत्तों के बढ़ते हमलों से परेशान लोगों को राहत देते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया। रविवार को नगर पंचायत की टीम ने कुत्ता पकड़ने का विशेष अभियान चलाया, जिसमें 20 आवारा कुत्तों को पकड़ा गया।