Bijnor Accident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। देर रात एक कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
Bijnor Accident News: बिजनौर जिले के नूरपुर रोड पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में कार में सवार किरतपुर के मकसूदनपुर देवीदास निवासी 35 वर्षीय कर्मेंद्र और गोविंदपुर निवासी 50 वर्षीय प्यारेलाल की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार चार अन्य लोग सोनू, अनिल, अर्जुन और कर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कोहराम मच गया।
घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सभी लोग किरतपुर क्षेत्र के निवासी थे। वे नूरपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। शहर कोतवाल उदय प्रताप ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।