Bijnor News: यूपी के बिजनौर में बिजली विभाग की टीम के साथ हुई मारपीट का मामला सामने आया है। बकाया बिल की वसूली के लिए गई टीम को लोगों ने दौड़ा।
Bijnor News Today: बिजनौर जिले के धामपुर में बकाया वसूली को पहुंची बिजली विभाग की टीम को उपभोक्ताओं ने लाठी डंडे लेकर दौड़ा लिया। आरोप है कि इस दौरान दो उपभोक्ताओं ने टीम के साथ हाथापाई की। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार बिजली विभाग की टीम योजना के तहत वसूली के लिए गांव कल्याणपुर उपकेंद्र के गांव बनावली में पहुंची थी। जांच टीम बकायेदारों के कनेक्शन जांच कर रही थी। आरोप है कि इस दौरान शराब के नशे में धुत दो उपभोक्ता टीम के पीछे लाठी डंडे लेकर दौड़ पड़े। आरोपियों ने मौके पर जांच टीम में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मारपीट की।
बिजली विभाग की टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।