Bijnor News: यूपी के बिजनौर में बेटे की सगाई में पिता ने लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग की। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
Bijnor News Today In Hindi: बिजनौर के थाना नूरपुर क्षेत्र में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर ली है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के निर्देश पर थाना नूरपुर प्रभारी रविंद्र कुमार की टीम ने जांच की, जिसमें फायरिंग की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर उसकी लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी भेजी जा रही है। पुलिस ने साफ किया कि इस तरह की लापरवाही वाली घटनाएं किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।