बिजनोर

Bijnor News: शॉर्ट सर्किट के कारण घर में लगी आग, लाखों का नुकसान, ​​​​​​​दमकल की टीम ने पाया काबू

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कॉलोनी के एक घर में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और घर के अंदर रखा सभी सामान जलकर राख हो गया।

less than 1 minute read
Dec 09, 2024

Bijnor News: बिजनौर जिले के धामपुर नगर के मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा स्थित एक घर के उपरी मंजिल में आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया। मकान स्वामी फैजान अंसारी ने बताया कि उनके घर की छत पर बने टीन शेड में घर का सामान रखा हुआ था।

शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग

बता दें कि सोमवार को अचानक टीन शेड से धुआं उठता देख परिजन को घटना का पता लगा। घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। लेकिन इससे पहले ही परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी होगी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

Also Read
View All

अगली खबर