नहटोर विधानसभा से भाजपा विधायक ओम कुमार ने एक विवादित बयान दिया है। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बीजेपी विधायक ने अधिकारियों को भी नसीहत भी दे डाली।
पार्टी नेताओं की बैठक के दौरान नगीना लोकसभा सीट से चुनाव हारे ओम कुमार ने कहा 'वोट नहीं तो काम भी नही।' अधिकारियों के ना सुनने को लेकर भी उन्होंने लोगों को सलाह दी।
भाजपा नेता ओम कुमार ने पार्टी नेताओं की बैठक के दौरान कहते नजर आए कि, ‘वोट नहीं तो काम भी नहीं। विधायक ने अधिकारियों को भी नसीहत दी। उन्होंने कहा, ‘कोई भी अधिकारी जो आपका सम्मान नहीं करता और आपकी बात नहीं सुनता है, आप मेरे पास आइये, मुझे बताइये। मैं आपके साथ चलूंगा। अधिकारी को इस जिले में रहने नहीं दूंगा।’
इसके बाद उन्होंने कहा, ‘अब वो बात नहीं रहेगी। जो वोट देगा, काम उसी का करूंगा।’ वोट नहीं तो काम भी नहीं। किसी का नाम लेने की जरूरत नहीं। सिर्फ एक मजहब ने वोट नहीं दिया। इसलिए नहीं दिया कि उन्हें गुंडागर्दी का मौका मिल जाए लेकिन उन्हें ये मौका मैं नहीं दूंगा। अंत तक लडेंगे’।
कावड़ के महीने की शुरुआत होने वाली है। कांवड़िए जैसे ही जिले की सीमा में प्रवेश करेगे वैसे ही सभी बीजेपी कार्यकर्ता उनका सम्मान करेंगे। वो हमारी कावड़ यात्रा को रोककर दिखा दें। आपका भाई ओम कुमार सबका साथ सबका विकास के अनुसार काम करता रहा है। कभी किसी के लिए नहीं बोला लेकिन इस बार मैं चुप नहीं बैठूंगा’।