Bijnor Crime News: बिजनौर के मंडावर में मदरसे के लिए चंदा मांगने गए मस्जिद के इमाम मौलाना उवैस के साथ तीन भाइयों ने गाली-गलौज और मारपीट की। घटना के बाद इमाम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
Imam went to collect donations in Bijnor was beaten up: बिजनौर के मंडावर कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मस्जिद के इमाम के साथ चंदा मांगने के दौरान मारपीट की गई। इमाम मौलाना उवैस, जो मोहल्ला बाजार मंगल के निवासी हैं, शनिवार दोपहर मोहल्ला कस्सावान में मदरसे के लिए चंदा मांगने और रसीद काटने गए थे।
चंदा मांगने के दौरान अकबर के तीन पुत्र - मुन्ना, गोलू और वाजिद उर्फ भूरा ने मौलाना उवैस के साथ पहले गाली-गलौज की और फिर विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की। शोर सुनकर जब स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा होने लगे, तो तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए।
इमाम मौलाना उवैस ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और देर रात तीनों आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मंडावर थाना प्रभारी राजकुमार सरोज ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर नाराजगी है और पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की मांग की जा रही है।