12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bijnor News: बीमार हाथी की मौत से गांव में सनसनी, गन्ने के खेत में मिला शव, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में एक बीमार हाथी की मौत हो गई। उसका शव गन्ने के खेत में मिला, जिससे गांव में हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Death of sick elephant caused sensation in Bijnor

Bijnor News: बीमार हाथी की मौत से गांव में सनसनी..

Death of sick elephant caused sensation in Bijnor: बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव में सोमवार सुबह एक हाथी का शव मिला। यह शव गांव के राजबहादुर और सहसपुरिया के गन्ने के खेत में पड़ा था, जिसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

रविवार को खेत में घूमते देखा गया था हाथी

ग्रामीणों के अनुसार, रविवार को हाथी खेतों में इधर-उधर घूमता नजर आया था। उस समय वह काफी सुस्त दिखाई दे रहा था, लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा था, इसलिए किसी ने ज्यादा चिंता नहीं की।

सुबह होते ही फैली हाथी की मौत की खबर

सोमवार की सुबह जब लोगों ने हाथी को मृत अवस्था में देखा तो यह खबर तेजी से पूरे गांव में फैल गई। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हाथी की फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी साझा की।

वन विभाग की टीम ने किया मौका मुआयना

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने हाथी के शव की जांच की और बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:ज्योति हत्याकांड का खुलासा, पति से नहीं था लगाव, फेसबुक पर हुआ प्यार बना मौत की वजह

बीमारी से हुई मौत की आशंका

वन विभाग की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हाथी की मौत संभवतः किसी बीमारी के कारण हुई है। हालांकि, इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।