
Bijnor News: बीमार हाथी की मौत से गांव में सनसनी..
Death of sick elephant caused sensation in Bijnor: बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव में सोमवार सुबह एक हाथी का शव मिला। यह शव गांव के राजबहादुर और सहसपुरिया के गन्ने के खेत में पड़ा था, जिसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों के अनुसार, रविवार को हाथी खेतों में इधर-उधर घूमता नजर आया था। उस समय वह काफी सुस्त दिखाई दे रहा था, लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा था, इसलिए किसी ने ज्यादा चिंता नहीं की।
सोमवार की सुबह जब लोगों ने हाथी को मृत अवस्था में देखा तो यह खबर तेजी से पूरे गांव में फैल गई। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हाथी की फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी साझा की।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने हाथी के शव की जांच की और बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
वन विभाग की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हाथी की मौत संभवतः किसी बीमारी के कारण हुई है। हालांकि, इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।
Published on:
09 Jun 2025 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
