9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sambhal Jyoti Murder Case: ज्योति हत्याकांड का खुलासा, पति से नहीं था लगाव, फेसबुक पर हुआ प्यार बना मौत की वजह

Sambhal Crime News: बदायूं के जुनावई थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय ज्योति की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। शादी से नाखुश ज्योति की फेसबुक पर नीटू से दोस्ती हुई थी। शादी की ज़िद से परेशान होकर प्रेमी नीटू ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ज्योति की गला घोंटकर हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Jun 09, 2025

sambhal-jyoti-murder-case-lover-kills-girl-over-marriage-pressure-arrested

Sambhal: ज्योति हत्याकांड का खुलासा, पति से नहीं था लगाव..

Sambhal Jyoti Murder CaseUpdate: बदायूं जनपद के थाना जुनावई क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती ज्योति की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, शादीशुदा ज्योति का फेसबुक पर युवक नीटू से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शादी की ज़िद कर रही ज्योति को प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गला घोंटकर मार डाला। प्रेमी नीटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो साथी अभी फरार हैं।

शादी से खुश नहीं थी ज्योति, मायके में रह रही थी

ज्योति की शादी करीब एक साल पहले दीपपुर, थाना रजपुरा निवासी अंकित कुमार से हुई थी। लेकिन वह इस शादी से खुश नहीं थी और आठ महीने से अपने पिता झाऊ सिंह के घर मैढोली गांव में रह रही थी।

फेसबुक पर हुई दोस्ती, प्यार में बदल गया रिश्ता

पुलिस के अनुसार सात-आठ महीने पहले ज्योति और अलीगढ़ के दादो थाना क्षेत्र के गांव गोबला लहरा निवासी नीटू पुत्र वीरेंद्र की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। नीटू अक्सर जुनावई बाजार में ज्योति से मिलने आता था। ज्योति ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया था, जिससे उसके परिवार वालों ने उसे कई बार मारा-पीटा।

गुड़गांव ले गया प्रेमी, फिर बनाई हत्या की योजना

29 और 30 मई को मारपीट के बाद 31 मई को नीटू ज्योति को लेकर गुड़गांव चला गया। वहां दोनों ने रात बिताई, लेकिन जब ज्योति ने शादी के लिए दबाव बनाया और जेल भेजने की धमकी दी, तो नीटू उसे वापस जुनावई ले आया। रास्ते में उसने अपने दो साथियों रंजीत और संजीव के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

जंगल में गला घोंटकर की हत्या, लाश पेड़ से लटकाई

तीन जून को जुनावई थाना क्षेत्र के गांव सेंजना मुस्लिम के जंगल में ज्योति का शव मिला। शव शीशम के पेड़ की पतली टहनी से रस्सी के सहारे लटका था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई।

प्रेस वार्ता में खुलासा, प्रेमी गिरफ्तार, दो साथी फरार

एएसपी अनुकृति शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चार जून को मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। आठ जून को नीटू को फतेहपुर रोड से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की और बताया कि शादी की जिद से तंग आकर उसने दो साथियों के साथ मिलकर ज्योति की जान ले ली।

सिर्फ सात महीने में प्यार से मौत तक का सफर

ज्योति और नीटू की दोस्ती मात्र सात-आठ महीने पुरानी थी। फेसबुक पर शुरू हुई यह कहानी जल्द ही हत्या की वारदात में बदल गई। शादी का सपना देख रही एक लड़की को उसके ही प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें:ईद की खुशियां मातम में बदलीं, दोस्तों संग रामनगर घूमने गया युवक नहर में डूबा, परिजनों में मचा कोहराम

पुलिस की कार्रवाई जारी, फरार आरोपियों की तलाश

फिलहाल नीटू पुलिस की गिरफ्त में है और उसके दो फरार साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।