11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad: ईद की खुशियां मातम में बदलीं, दोस्तों संग रामनगर घूमने गया युवक नहर में डूबा, परिजनों में मचा कोहराम

Moradabad News: ईद के दिन दोस्तों के साथ रामनगर घूमने गया सऊदी अरब से लौटा युवक नहर में डूब गया। 30 वर्षीय अनस की मौके पर ही मौत हो गई। वह शादी की तैयारियों के सिलसिले में घर आया था।

less than 1 minute read
Google source verification
Moradabad young man drowned in Ramnagar canal on Eid

Moradabad: ईद की खुशियां मातम में बदलीं..

Moradabad young man drowned in Ramnagar canal on Eid: ईद के मौके पर रामनगर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दोस्तों संग घूमने गए युवक की नहर में डूबकर मौत हो गई। यह हादसा ईद की खुशियों को मातम में बदल गया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय अनस के रूप में हुई है, जो हाल ही में सऊदी अरब से घर लौटा था।

विदेश से घर आया था बेटा

अनस मुरादाबाद के मोहल्ला लकड़ा निवासी रईस अहमद का बेटा था। रईस अहमद स्थानीय स्तर पर गैस सिलेंडर की डिलीवरी का काम करते हैं। अनस परिवार में दूसरे नंबर का बेटा था और पिछले कुछ समय से सऊदी अरब में नौकरी कर रहा था। वह ईद पर अपने घर आया था और उसकी शादी की तैयारियां चल रही थीं।

घूमने के दौरान हुआ हादसा

शनिवार को अनस ने ईद की नमाज अदा की और इसके बाद दोस्तों के साथ रामनगर घूमने चला गया। बताया जा रहा है कि घूमते-घूमते वह नहर में नहाने उतरा, जहां गहराई में जाने के कारण वह डूब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों में मचा कोहराम

हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रविवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद जब अनस का शव घर लाया गया, तो घर का माहौल पूरी तरह गम में डूब गया। परिजनों ने नम आंखों के साथ अनस को सुपुर्द-ए-खाक किया।

यह भी पढ़ें:कार में युवती से छेड़छाड़, आरोपी चालक पर केस दर्ज, SSP से गुहार के बाद हुई कार्रवाई

शादी से पहले बुझ गया घर का चिराग

जिस घर में शादी की तैयारियां हो रही थीं, वहां अचानक मातम पसर गया। जवान बेटे की मौत से परिवार टूट गया है। मोहल्ले में भी शोक की लहर है और लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग