बिजनोर

LKG का बच्चा बोला- मम्मी टीचर स्कूल में कहती हैं बोलो- ‘आमीन’

बिजनौर में एलकेजी छात्र के ‘आमीन’ कहने पर मां भड़क गई। धार्मिक शिक्षा का आरोप लगाकर स्कूल में हंगामा किया, प्रबंधन ने दी सफाई।

less than 1 minute read
बिजनौर स्कूल विवाद, PC- Chatgpt

बिजनौर : यूपी के बिजनौर जिले में एक एलकेजी छात्र द्वारा प्रार्थना के बाद ‘आमीन’ कहने पर उसकी मां ने स्कूल में जमकर हंगामा कर दिया। महिला का आरोप है कि स्कूल में बच्चों को उनकी धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ शिक्षा दी जा रही है। वहीं, स्कूल प्रबंधन ने सफाई दी है कि ऐसा पहले होता था, अब नहीं। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।

बिजनौर के मंडावर क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में एलकेजी में पढ़ने वाला बच्चा हाल ही में घर लौटा तो उसने खाना खाने से पहले प्रार्थना की और अंत में ‘आमीन’ कहा। यह सुनकर उसकी मां हैरान रह गई। पूछने पर बच्चे ने बताया कि स्कूल में शिक्षिका सभी बच्चों को प्रार्थना के बाद ‘आमीन’ बोलने के लिए कहती हैं।

ये भी पढ़ें

बेटी मायके आई तो भड़का दामाद, ससुर को मारी गोली फिर बाढ़ के पानी में लगाई छलांग

महिला ने स्कूल में किया हंगामा

बच्चे की बात सुनकर महिला भड़क उठीं। उनका कहना है कि यह उनकी धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ है। उन्होंने अगले दिन स्कूल जाकर शिक्षिका और प्रबंधन से इस बारे में शिकायत की और स्कूल गेट पर जमकर हंगामा किया।

स्कूल प्रबंधन की सफाई

महिला की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने कहा कि कुछ समय पहले तक बच्चों को ‘आमीन’ बोलने को कहा जाता था, लेकिन अब यह प्रथा बंद कर दी गई है। प्रबंधन ने साफ किया कि किसी भी छात्र पर किसी धार्मिक शब्द का प्रयोग करने का दबाव नहीं डाला जा रहा है।

मां ने मांगा स्पष्टीकरण

महिला ने मांग की है कि स्कूल इस मामले पर लिखित रूप में स्पष्टीकरण दे और सुनिश्चित करे कि भविष्य में ऐसा दोबारा न हो। फिलहाल इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन घटना ने क्षेत्र में धार्मिक शिक्षा को लेकर बहस छेड़ दी है।

ये भी पढ़ें

पार्किंग में खड़ी स्कॉर्पियो में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी मचने से बचा बड़ा हादसा;VIDEO

Published on:
13 Sept 2025 06:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर