Bijnor Guldar Caught: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक गुलदार (Bijnor Guldar Caught) वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसको जंगल में छोड़ दिया।
Bijnor Guldar Caught News: बिजनौर जिले के नूरपुर रोड पर शिकार की तलाश में आया एक गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसको जंगल में छोड़ दिया। गुलदार (Bijnor Guldar Caught) के पकड़े जाने से लोगों ने राहत के सांस ली है।
बता दें कि बिजनौर में पिछले काफी दिनों से गुलदार (Bijnor Guldar Caught) ने आतंक मचा रखा है। गुलदार के हमले से अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। वन विभाग लगातार गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाकर अभियान चला रहा है।
आज फिर बिजनौर के नूरपुर रोड पर बिजनौर शहर के निकट एक गुलदार उस वक्त वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया, जब वह शिकार की तलाश में आया था। गुलदार (Bijnor Guldar Caught) के पकड़े जाने से लोगों ने राहत के सांस ली है।