बिजनोर

Dhanteras News: बिजनौर में धनतेरस के लिए सजा बाजार, व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद

Dhanteras News: धनतेरस के दिन सोने-चांदी के आभूषण, स्टील, पीतल व तंबा आदि धातु के बर्तन और अन्य वस्तुएं खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। यही कारण है कि सबसे ज्यादा भीड़ बर्तन और सराफा कारोबारियों के यहां उमड़ती है।

less than 1 minute read
Oct 29, 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर: पत्रिका

Dhanteras News Today: बिजनौर में धतेरस और दीपावली के त्योहार को लेकर तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ सामान खरीदने के लिए उमड़ पड़ी है। व्यापारी इस बार त्योहार के मौके पर अच्छा कारोबार होने की उम्मीद जता रहे हैं और उन्होंने दुकानों को बेहद खूबसूरती से सजाया है।

दीपावली नजदीक आने के कारण बाजार नई-नई वस्तुओं से सजे हुए हैं। व्यापारी ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए आकर्षक सामान पेश कर रहे हैं, जिनमें बिजली की झालर, सजावटी लैंप, कंदील, और सिंदरी शामिल हैं। इसके साथ ही, प्लास्टिक के फूलों और गमलों की बिक्री भी अच्छी हो रही है।

धनतेरस के अवसर पर महिलाओं की भीड़ बाजार में देखने को मिल रही है। महिलाएं बर्तन, क्रॉकरी और अन्य घरेलू जरूरत की सामग्री खरीदने में व्यस्त हैं। पुरानी तहसील से लेकर घंटाघर और डाकघर चौराहे तक, हर जगह सैकड़ों दुकाने आकर्षक सजावट के साथ सजी हैं।

सराफा बाजार, घंटाघर से डाकघर तक क्रॉकरी, रेडीमेड कपड़े, महिलाओं के मेकअप, चूड़ियां और पूजा की सामग्री की दुकाने सजी हुई हैं। वहीं, डाकघर चौराहे से एसआरएस मॉल तक इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल, फ्रिज, वाशिंग मशीन और घर की सजावट के सामान की भी भरपूर दुकानें हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात किया गया है, ताकि त्योहार के समय बाजार में व्यवस्था बनी रहे।

Also Read
View All

अगली खबर