Bijnor Crime: यूपी के बिजनौर की महिला को काम दिलाने का झांसा देकर दो युवकों ने कांठ बुलाकर उसके डेढ़ साल के बेटे का अपहरण कर लिया।
Bijnor Crime News: बिजनौर से आई एक महिला के डेढ़ साल के बच्चे को लेकर बाइक सवार फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना धामपुर की रहने वाली महिला सोनी परवीन एक व्यक्ति के फोन करने पर अपने दो बच्चों को लेकर धामपुर से मंगलवार को कांठ पहुंची। यहां पर उसे लेने के लिए दो युवक आए और काम दिलाने के नाम पर बाइक पर बैठकर ले गए।
उन्होंने ढाबे पर महिला को खाना भी खिलाया। इसके बाद महिला को उतार दिया और उसके डेढ़ साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। साथ ही महिला का मोबाइल भी छीन लिया। महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में सीओ कांठ अपेक्षा निम्बाड़िया ने बताया कि बच्चे की तलाश में एसओजी और सर्विलांस सहित पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है। बच्चे की मां से भी गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की पूरी जांच और बच्चे की तलाश की जा रही है।