Bijnor Road Accident: यूपी के बिजनौर में मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण एक कार की सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई।
Bijnor Road Accident: बिजनौर जिले के नेशनल हाईवे 74 पर मंगलवार सुबह घने कोहरे की वजह से एक कार की सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया। इस हादसे में 80 वर्षीय बुजुर्ग कुंदन सिंह की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में इलाज की लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। हादसे से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।