Bijnor News: यूपी के बिजनौर में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने अवैध मिट्टी खनन में लगी एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया है। कार्रवाई के बाद से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
Bijnor News Today: बिजनौर के नांगल सोती इलाके में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। राजगढ़ वन क्षेत्राधिकारी कपिल कुमार को सूचना मिली थी कि नांगल थाना इलाके में लालाअमीचंद कॉलोनी के पीछे वन विभाग की जमीन से अवैध खनन हो रहा है। खनन की गई मिट्टी को नांगल बाजार में सहकारी बैंक के सामने स्थित एक तालाब में डाला जा रहा था।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने खनन में लगे वाहनों को पकड़ लिया। वन विभाग अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रहा है।