Bijnor News: यूपी के बिजनौर में युवकों द्वारा किए गए खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Bijnor News Today: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बायरल हो रहा है। जिसमे युवक आपस में दो ट्रैक्टरों को रस्सी से बांधकर जोर आजमा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो शुक्रवार दोपहर का बताया जा रहा है। थाना मंडावर के गांव मोहद्दीनपुर व जहागीररपुर मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर कुछ युवक दो ट्रैक्टरों को आपस में रस्से से बांधकर अपनी-अपनी और ट्रेक्टर को खिंच रहे थे।
ग्रामीणों ने वीडियो वायरल होने पर पुलिस के अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा स्टंट करना खतरनाक और जानलेवा भी हो सकता है।