बिजनोर

Bijnor Road Accident: दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, रोडवेज बस ने मारी टक्कर, परिवार में छाया मातम

Bijnor Road Accident: यूपी के बिजनौर में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

2 min read
Jun 20, 2025
Bijnor Road Accident: दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत | Image Source - Social Media

Two brothers died in bijnor road accident: बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र स्थित जिकरी वाला बाईपास पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई और दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों की हुई पहचान, सभी मेले से लौट रहे थे

हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान अरमान (22) और फहीम (23) के रूप में हुई है, जो साकिर के पुत्र थे। घायल बच्चों में अल फैज (7) पुत्र शाहरुख और अली (12) पुत्र ताहिर शामिल हैं। चारों ही लोग गोवर्धनपुर नवका, थाना अफजलगढ़ के निवासी थे और अफजलगढ़ में मेला देखकर घर लौट रहे थे।

सीएचसी में दो की मौत, दो बच्चों की हालत गंभीर

हादसे के बाद सभी घायलों को तत्काल सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरमान और फहीम को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

डॉक्टरों और पुलिस ने दी जानकारी

सीएचसी प्रभारी डॉक्टर मोहित कुमार ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें दो की मौत हो चुकी थी और दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रोडवेज बस को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना अध्यक्ष बोले - जांच जारी है

इस मामले में अफजलगढ़ थाना अध्यक्ष सुमित राठी ने पुष्टि की कि हादसे में दो भाइयों की मौत हुई है जबकि दो बच्चे घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर