बिजनोर

Bijnor News: जनाजे में शामिल होने आए दो लोगों की बाइक चोरी, पुलिस खंगाल रही CCTV

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में मौत में शामिल होने आए दो लोगों की बाइक चोरी हो गई। घर के बाहर खड़ी उनकी बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जब उन्होंने आसपास तलाश की तो बाइक का कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

less than 1 minute read
Dec 09, 2024
Bijnor News: जनाजे में शामिल होने आए दो लोगों की बाइक चोरी..

Bijnor News: बिजनौर में रविवार को एक मौत में शामिल होने आए दो लोगों की बाइकों की चोरी हो गई। घर के बाहर खड़ी उनकी ब्लैक स्पेंडर बाइक (संख्या UP 20Z 8835) चोरी हो गई। जब उन्होंने आसपास तलाश की तो बाइक का कहीं पता नहीं चला, जिसके बाद उन्होंने थाना में तहरीर दी। पुलिस ने चोरों को पकड़ने की लिए CCTV चेक किए।

तो वहीं दूसरा शिकार इजहार अहमद, निवासी ग्राम तरकोली की भी लाल रंग की स्पेंडर बाइक (संख्या UP 20Y 8086) चोरी हो गई। दोनों ने ही थाना में तहरीर दी, जिससे उनके लिए ये घटना एक डबल सदमे की तरह साबित हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर