Bijnor News: यूपी के बिजनौर में एक रेस्टोरेंट में प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात के दौरान हंगामा हो गया। युवती के परिजन मौके पर पहुंचकर प्रेमी से मारपीट करने लगे।
Young man arrived at restaurant to meet girlfriend Bijnor: बिजनौर के चांदपुर के ढाली बाजार स्थित एक रेस्टोरेंट में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा। युवती के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर प्रेमी की पिटाई शुरू कर दी, जिससे रेस्टोरेंट में अफरातफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, चांदपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने ढाली बाजार स्थित एक रेस्टोरेंट में पहुंचा था। दोनों जैसे ही टेबल पर बैठे, तभी युवती का पीछा करते हुए उसके परिजन और भाई भी वहां पहुंच गए। उन्होंने बिना देर किए हंगामा शुरू कर दिया और युवक की जमकर पिटाई की।
मारपीट के दौरान युवती के परिजनों ने लड़की के साथ भी हाथापाई शुरू कर दी। इस पर रेस्टोरेंट मालिक और स्टाफ ने इसका विरोध किया, जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। देखते ही देखते लाठी-डंडे और लोहे की सरिया चलने लगे।
इस हिंसक झड़प में युवती पक्ष के तीन और रेस्टोरेंट पक्ष के दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। सभी घायलों को चांदपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारी भी कोतवाली पहुंच गए और पुलिस से शिकायत की कि युवती पक्ष के लोगों ने बेवजह रेस्टोरेंट में घुसकर स्टाफ से मारपीट की। थाना प्रभारी संजय तोमर ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। अभी तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।