Road Accident Bijnor: यूपी के बिजनौर में हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाइवे 74 पर एक रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार 32 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
Road Accident Bijnor News: बिजनौर मंडावली थाना क्षेत्र में हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाइवे 74 पर एक भीषण सड़क हादसे में 32 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना ग्राम काठपुर बस अड्डे के पास हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही रोडवेज बस ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार उदित (32), निवासी ग्राम बिजौरी, की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद बस चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
थानाध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। उदित के परिवार में उसके पिता चेतराम सहित अन्य सदस्य हैं। इस दुखद हादसे से गांव में शोक की लहर है।