शक होने पर ब्लॉक में गई महिला, वहीं हुई लूट
नाईपुरा मोहल्ला निवासी मोनिका बुध बाजार जा रही थीं, तभी उन्हें दो युवक पीछे से आते हुए दिखाई दिए। संदेह होने पर मोनिका गजरौला ब्लॉक परिसर की ओर मुड़ गईं, लेकिन वहां भी उन्हें नहीं बख्शा गया। आरोप है कि एक युवक ने उनसे कुंडल, मोबाइल और पैसे जबरन छीन लिए।
परिवार ने दी सूचना, पुलिस कर रही जांच
घटना की जानकारी पीड़िता की ननद पूजा ने तुरंत पुलिस को दी। मामले में गजरौला थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में महिला स्वेच्छा से सामान देती हुई नजर आ रही हैं, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है, खासकर इसलिए कि यह वारदात पुलिस थाने से इतनी नजदीक पर हुई है। लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।