Bijnor Train Accident: यूपी के बिजनौर में स्योहारा स्टेशन के पास सियालदह एक्सप्रेस से गिरकर एक 25 वर्षीय मजदूर कुनु मलिक का पैर कट गया। वह जम्मू से कोलकाता जा रहा था।
Bijnor Train Accident In Hindi: बिजनौर के स्योहारा रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जम्मू से कोलकाता जा रही सियालदह एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में उसका एक पैर कट गया।
घायल युवक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी कुनु मलिक (25) के रूप में हुई है। वह जम्मू में मजदूरी करता है और छुट्टी पर अपने घर लौट रहा था। चलती ट्रेन से गिरते ही आसपास के लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद रेलवे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
रेलवे पुलिस ने घायल को स्योहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। फिलहाल युवक बेहोश है और बयान देने की स्थिति में नहीं है।
रेलवे पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दे दी है। साथ ही हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और कानूनी प्रक्रिया भी जारी है।