बीकानेर

Bikaner Lok Sabha seat Result 2024: शुरूआती रुझानों में भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल इतने वोटों से आगे

पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में अनूपगढ़, बीकानेर पश्चिम और बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनतीचल रही है। वहीं खाजूवाला, नोखा, कोलायत, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरनसर के मतों की गिनती कॉलेज परिसर के प्रथम तल पर स्थित मतगणना कक्षों में हो रही है।

less than 1 minute read
Jun 04, 2024

बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान के मतों की गिनती सुबह 8 बजे से राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर में प्रारंभ हो गई है। शुरूआती रुझानों में बीकानेर से भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल करीब दो हजार वोटों से आगे चल रहे है। पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में अनूपगढ़, बीकानेर पश्चिम और बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनतीचल रही है। वहीं खाजूवाला, नोखा, कोलायत, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरनसर के मतों की गिनती कॉलेज परिसर के प्रथम तल पर स्थित मतगणना कक्षों में हो रही है।

सबसे कम राउंड बीकानेर पश्चिम में, सबसे अधिक कोलायत में

जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृिष्ण के अनुसार लोकसभा चुनाव मतदान की मतगणना कुल 141 टेबलों पर विधानसभा अनुसार होगी। प्रत्येक विधानसभा अनुसार 14-14 काउंटिंग टेबल्स लगाई गई है। अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना 18 राउंड में, खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के लिए 17, बीकानेर पश्चिम के लिए 15, बीकानेर पूर्व के लिए 16, कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए 21, लूणकरनसर के लिए 18, श्रीडूंगरगढ़ के लिए 18, नोखा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 20 राउंड में होगी।

11 लाख 19 हजार से अधिक मत गिने जाएंगे
बीकानेर संसदीय क्षेत्र में 19 अप्रेल को हुए मतदान के दौरान आठो विधानसभा क्षेत्रों में 11 लाख 8 हजार 418 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। वहीं 3551 मतदाताओं ने होम वोटिंग, 6139 मतदाताओं ने डाक मतपत्रों और 1249 सर्विस वोटर्स सहित कुल 10 हजार 929 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतगणना के दौरान 11 लाख 19 हजार से अधिक मतो की गणना की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर