Bikaner To delhi Regular Flight: ट्रेन या बस से दिल्ली जाने में 8-10 घंटे लगते हैं, जबकि फ्लाइट से यह दूरी 1 घंटे 20 मिनट में तय होगी।
Bikaner To delhi Regular Flights Service: बीकानेर। सिविल एयरपोर्ट से दैनिक दिल्ली-बीकानेर-दिल्ली फ्लाइट शुक्रवार से शुरू होगी। इसके लिए एयर लाइंस कम्पनी इंडिगो ने एयरपोर्ट पर गुरुवार को अपना ऑफिस शुरू कर दिया। एयरपोर्ट विमान पत्तन निदेशक राजेंद्र सिंह बाघेला ने इस ऑफिस का उदघाटन किया।
सप्ताह के सातों दिन सुबह के समय चलने वाली बीकानेर-दिल्ली फ्लाइट की पहली उड़ान शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। ट्रेन या बस से दिल्ली जाने में 8-10 घंटे लगते हैं, जबकि फ्लाइट से यह दूरी 1 घंटे 20 मिनट में तय होगी। एयरपोर्ट ऑफिस प्रबंधक अतुल शंकर नागर, टर्मिनल प्रबंधक विवेक यादव, सुरक्षा अधिकारी इंस्पेक्टर वसीम उस्ता, टर्मिनल मैनेजर नेहल शर्मा, नाल थाने के एएसआई सुभाष यादव आदि इंडिगो ऑफिस उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए।
सिविल एयरपोर्ट निदेशक बाघेला ने कहा कि शुक्रवार से सप्ताह में सात दिन बीकानेर से दिल्ली व दिल्ली से बीकानेर के यात्रियों के लिए विमान सेवा शुरू हो जाएगी। दिल्ली से सुबह 8.25 बजे विमान उड़ान भरेगा और बीकानेर सुबह 9.45 बजे उतरेगा। बीकानेर से वापस सुबह 10.05 बजे विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।