
Jodhpur News: जोधपुर एयरपोर्ट पर जोधपुर से बेंगलुरु के लिए उड़ान भर रही फ्लाइट में एक यात्री द्वारा सीट के पास लगा इमरजेंसी पैनिक बटन दबाने से फ्लाइट में अफ़रा-तफरी मच गई। उस समय फ्लाइट टैक्सी वे से रनवे के लिए रवाना हुई थी।
फ्लाइट में सायरन बजाने से पायलट ने विमान को रोक दिया और यात्री से पूछताछ की। यात्री की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर एयरपोर्ट थाना पुलिस को सूचना दी गई और यात्री को उतार दिया गया। पुलिस एयरपोर्ट पहुंची और यात्री को थाने लेकर आई। इस दौरान फ्लाइट में करीब बीस मिनट की देरी हुई।
पुलिस के अनुसार यात्री ने गलती से पैनिक बटन दबाने की बात कही है। जोधपुर बेंगलुरु फ्लाइट सुबह 10:05 बजे रवाना होती है। हमेशा की तरह मंगलवार सुबह फ्लाइट बोर्ड होने के बाद रवाना हुई उसे समय एयर होस्टेस यात्रियों को उड़ान के समय बढ़नी जाने वाली सावधानियां और इमरजेंसी के बारे में बता रही थी।
इसी दौरान एक्सिस बैंक के एक अधिकारी के हाथ से सीट के पास लगा पैनिक बटन दब गया, जिसके कारण पायलट केबिन में सायरन बोलने लगा। सायरन की तेज आवाज सुनकर अन्य यात्री भी घबरा गए और इधर-उधर देखने लगे।
यह भी पढ़ें: राजस्थान होगा ‘मालामाल’! रोजगार के खुलेंगे द्वार
विमान को एकदम से रोक कर क्रू मेंबर के सदस्य यात्री के पास पहुंचे और पूछताछ की। यात्री को भी कुछ समझ नहीं आ रहा था। उसने गलती से बटन दबाने की बात कही। फ्लाइट लेट होते देख पुलिस को सूचना दी गई और यात्री को नीचे उतार दिया गया।
Updated on:
29 Jan 2025 07:03 am
Published on:
29 Jan 2025 06:57 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
