Bikaner News: आरोपी ने एक कार किराए पर ली और उस पर फर्जी नेम प्लेट व सायरन लगवाया। वह अधिकारियों के दफ्तरों में चक्कर लगाता और खुद को ‘एसीबी अधिकारी’ बताता। लालजी होटल से खाना और मिठाई पैक करवाई, पैसे नहीं दिए।
बीकानेर। कोटगेट थाना पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया, जो खुद को एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बताकर बीकानेर में खुलेआम रौब झाड़ रहा था। आरोपी ने शहर में होटल, पेट्रोल पंप और बाजार में जमकर खरीदारी की और खाना खाया, लेकिन किसी भी जगह बिल का भुगतान नहीं किया।
आरोपी की पहचान पवन कुमावत (निवासी रावतसर) के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि आरोपी पिछले 5 दिन से बीकानेर में फर्जीवाड़ा कर रहा था। एएसपी सौरभ तिवाड़ी के गनमैन टींकु कुमार की सतर्कता से वह पकड़ में आया। पवन के खिलाफ कोटगेट थाने में मामला दर्ज किया गया।
आरोपी ने एक कार किराए पर ली और उस पर फर्जी नेम प्लेट व सायरन लगवाया। वह अधिकारियों के दफ्तरों में चक्कर लगाता और खुद को ‘एसीबी अधिकारी’ बताता। ड्राइवर को रोजाना 2,000 रुपए किराया देने का झांसा दिया, लेकिन पेट्रोल खुद कभी नहीं भरवाया।
लालजी होटल से खाना और मिठाई पैक करवाई, पैसे नहीं दिए। चौपाटी में खाया-पीया, एक शराब ठेके से शराब ली, लेकिन कहीं भी भुगतान नहीं किया। यह सब वह अधिकारी के रौब में करता रहा।
आरोपी पवन सोमवार को कार चालक को कलक्ट्रेट ले गया और कहा कि एसपी से मीटिंग है। खुद होटल चला गया। ड्राइवर को शक हुआ तो उसने एएसपी के गनमैन से पूछा, क्या कोई एसीबी अधिकारी शहर में है? गनमैन को संदेह हुआ और एएसपी को सूचना दी गई। लोकेशन ट्रेस कर मोती भवन से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास कोई अधिकृत आईडी नहीं मिली।