बीकानेर

गैंगस्टर रोहित के गुर्गे माधव को सिलिगुड़ी से दबोचा

गैंगस्टर रोहित गोदारा का गुर्गा व 40 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर माधव पारीक पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया गया। पारीक की निशानदेही पर बीकानेर में नयाशहर, कोटगेट व सदर पुलिस ने तीन जनों को हथियारों के साथ पकड़ा है।

2 min read
गैंगस्टर रोहित के गुर्गे माधव को सिलिगुड़ी से दबोचा

बीकानेर. गैंगस्टर रोहित गोदारा का गुर्गा व 40 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर माधव पारीक पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया गया। पारीक की निशानदेही पर बीकानेर में नयाशहर, कोटगेट व सदर पुलिस ने तीन जनों को हथियारों के साथ पकड़ा है। हिस्ट्रीशीटर माधव ने गैंगस्टर रोहित के सक्रिय सदस्य व पैरोल से फरार राहुल रिनाउ से संपर्क कर बड़ी वारदात करने की योजना बनाई थी। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने यह जानकारी प्रेसवार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि पारीक चौक निवासी माधव (20) पुत्र स्वरूप शंकर उर्फ हरीश कुमार पारीक, सुनारों की बगेची के सामने गंगाशहर निवासी चेतनसिंह (20) पुत्र किशोरसिंह राठौड़, हनुमान हत्था गली नंबर तीन निवासी करणपाल (22) पुत्र शिवकिशन राजपुरोहित एवं पुष्करणा स्कूल के पास नयाशहर निवासी गौरव (25) पुत्र नंदलाल पालीवाल को गिरफ्तार किया गया है। कोटगेट एसएचओ मनोज शर्मा व उनकी टीम ने चेतन सिंह को दो अवैध पिस्टल व सात कारतूस, सदर एसएचओ बृजभूषण व उनकी टीम ने करणपाल राजपुरोहित को एक अवैध पिस्टल व दो कारतूस, नयाशहर एसएचओ विक्रम तिवाड़ी व उनकी टीम ने गौरव पालीवाल को एक अवैध पिस्टल व एक कारतूस के साथ पकड़ा।

पुलिस से बचने को भागा पश्चिम बंगाल

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर माधव पारीक नयाशहर, मुक्ताप्रसाद थाना में आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था। वह पुलिस से बचने के लिए यहां से भाग गया। यूपी, दिल्ली, छत्तीसगढ़, बिहार, जम्मू कश्मीर, काठमांडू, दार्जिलिंग, सिक्किम, सिलीगुड़ी में फरारी काट रहा था। आरोपी एक जगह पर कुछ ही दिनों तक ठहरता था। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक संदीप पूनिया, एएसआई दीपक यादव, दिलीपसिंह, सिपाही श्रीराम, शिवप्रकाश शामिल थे।


बीकानेर में की सप्लाई


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर माधव से पता चला है कि उसने मध्यप्रदेश से हथियार मंगवा कर बीकानेर में कई लोगों को सप्लाई किए थे। पुलिस अब हथियार लेने वालों की तलाश कर रही है। माधव से पूछताछ के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग से जुड़े कई और बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी होने की उम्मीद है।

हुलिया बदल आरोपी तक पहुंची पुलिस

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी माधव के बारे में पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम को सिलिगुड़ी रवाना किया। पुलिस ने हुलिया बदल कर सिलीगुड़ी की आवासीय कॉलोनी में एक-एक घर को चिन्हित किया। इसके बाद आरोपी को दबोचने में कामयाबी मिली। आरोपी से दो हथियार भी मिले। बीकानेर में बदमाशों को हथियारों के साथ पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक गौरव बोहरा, हवलदार सुनील, शीशराम, सवाईसिंह, राजूराम, सूर्यप्रकाश, लालाराम, कृष्णकुमार, रमेश कुमार, चानणराम, श्रवण, नीरज आदि शामिल थे।

Published on:
19 Apr 2024 03:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर