बीकानेर

शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और टीचर्स के बच्चों को मिलेंगे 11 हजार रुपए

हितकारी निधि फंड से एकमुश्त 11 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के आवेदन निर्धारित प्रपत्र में मांगे हैं। यह आवेदन 5 अगस्त तक निदेशालय को भेजने होंगे।

less than 1 minute read
Jul 02, 2024

शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों व शिक्षकों के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए खुशखबर है। उनको हितकारी निधि फंड से एकमुश्त 11 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के आवेदन निर्धारित प्रपत्र में मांगे हैं। यह आवेदन 5 अगस्त तक निदेशालय को भेजने होंगे। इस राशि से बालकों को किताब, कॉपी, पेन, पेंसिल व अन्य पाठ्यसामग्री खरीदने में मदद मिलेगी।

जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की वर्ष 2024 की परीक्षा में शिक्षा विभाग तथा संस्कृत शिक्षा में कार्यरत कार्मिकों, अधिकारियों, शिक्षकों के ऐसे बच्चे जिन्होंने 70 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें यह छात्रवृति मिलेगी। प्राप्त आवेदनों में से प्रथम 1000 छात्र छात्राओं का चयन उन्हें प्राप्त अंकों की मेरिट से किया जाएगा। इनमें शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिकों के 950 बच्चे होंगे। 50 विद्यार्थियों का चयन संस्कृत शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिकों के बच्चों में से होगा।

लेकिन अंशदान कटना जरूरी

उन्हीं कार्मिकों के बच्चे इस छात्रवृति के पात्र होंगे, जिनके अभिभावकों ने वित्तीय वर्ष 18-19 से 23-24 तक हितकारी निधि में अपना अंशदान दिया हो। इसके लिए आवेदन के साथ अंशदान कटौती विवरण तथा ईसीएस की प्रति साथ लगानी होगी। जिन कार्मिकों ने वित्तीय वर्ष 18-19 से 23-24 तक लगातार हितकारी निधि में अंशदान नहीं किया है, उनके बच्चे इस छात्रवृति के पात्र नहीं होंगे। इसके लिए संस्था प्रधान तथा अग्रेषण अधिकारी को आश्वस्त होने के बाद ही अनुशंसा भेजने को कहा गया है। ये छात्रवृति उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगी जिन्हें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या अन्य स्रोत से इस प्रकार को कोई छात्रवृति प्राप्त नहीं की हो। अंतिम तिथि 5 अगस्त के बाद प्राप्त आवेदनों को इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा।

Updated on:
25 Oct 2024 11:58 am
Published on:
02 Jul 2024 10:30 am
Also Read
View All

अगली खबर