बीकानेर

पति बाहर गया था, आरोपी ने महिला को बंधक बनाकर किया बलात्कार

विवाहिता को बंधक बनाकर बलात्कार करने व गहने छीनने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है।

less than 1 minute read
Aug 20, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

बीकानेर। विवाहिता को बंधक बनाकर बलात्कार करने व गहने छीनने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने दी रिपोर्ट में बताया कि 14 अगस्त को उसका पति मजदूरी के लिए बाहर गया था।

दोपहर में आरोपी उसके घर आया और शादी के लिए दबाव बनाने लगा। आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ मिला कोल्ड ड्रिंक पिलाया एवं नशे की हालत में बाइक पर बैठा कर ले गया।

ये भी पढ़ें

Sikar News: फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की दर्दनाक मौत, लग्जरी कार के एयरबैग भी नहीं बचा पाए जान, दिल्ली-मुंबई की 2 युवतियां भी थी साथ

यहां से आरोपी ने अपने साथी के साथ उसे बस में भेज दिया व आरोपी के दो साथियों ने पीड़िता को एक घर में ले जाकर बंधक बना लिया। रात करीब 12 बजे आरोपी वहां आया एवं उसके साथ बलात्कार किया।

उसने विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर हाथ तोड़ दिया एवं सोने-चांदी के गहने भी छीन लिए। अगले दिन 15 अगस्त को मौका मिलते ही वह उनके चंगुल से निकल कर भाग गई।

इसके बाद उसने पीहर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें

Sikar: ‘मेरी जैसी जिंदगी किसी को न दे…’, व्हाट्सप्प पर स्टेटस लगाकर युवक ने दे दी जान, बुढ़ापे में अकेले रह गई बीमार मां

Also Read
View All

अगली खबर