राजस्थान के बीकानेर जिले में अवैध कारोबार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर होटल के अंदर पेट्रोल पंप का संचालन हो रहा था। मौके पर आईजी ने पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। बड़ी मात्रा में डीजल बरामद हुआ है।
बीकानेर। पल्लू मेगा हाइवे पर पल्लू से 13 किलोमीटर दूर महादेव होटल के भीतर अवैध पेट्रोल पंप के संचालन का मामला सामने आया है। आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में पुलिस कार्रवाई कर रही है। मौके से हजारों लीटर डीजल बरामद हुआ है। होटल के अंदर पेट्रोल पंप का भंडाफोड़ होने के बाद घटनास्थल पर आईजी ओम प्रकाश भी पहुंचे हैं।
दरअसल, आईजी ओमप्रकाश को सूचना मिली थी कि डीजल माफियाओं ने होटल के अंदर अवैध पेट्रोल पंप बना रखा है। जानकारी के बाद आईजी ओमप्रकाश ने पुलिस टीम को एक्शन लेने का निर्देश दिया था। जिसके बाद पूरी टीम बनाकर छापेमारी की गई।
जिस समय होटल में पुलिस छापा मारने पहुंची, ट्रक टैंकर से होटल के भीतर डीजल उतर रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक, इस अवैध अड्डे पर सब कुछ रजिस्टर्ड पेट्रोल पंप की तरह हो रहा था। डीजल का भुगतान और गाड़ियों में डीजल का भराव भी रजिस्टर्ड पेट्रोल पंप की तरह किया जा रहा था।
आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में हुई कार्रवाई में हजारों लीटर डीजल बरामद हुआ है। छापेमारी के दौरान मौके पर डीजल ट्रक से खाली हो रहा था। घटनास्थल पर मौजूदा समय में स्थानीय पुलिस, 2 एसओ, वृत्ताधिकारी और बीकानेर की टीम मौजूद है। कार्रवाई जारी है। घटनास्थल पर आईजी ओम प्रकाश ने पहुंचकर पूरे मोर्चे को संभाल लिया है।