बीकानेर

Bikaner: मई में उद्घाटन, जून में नल-पाइप गायब, सिर्फ डेढ़ महीने में करणी सिंह स्टेडियम की दुर्दशा

राजस्थान के बीकानेर जिले में बने डॉ करणी सिंह स्टेडियम परिसर में चोरी का मामला सामने आया है। मई के महीने में लगे संसाधन जून में चोरी गए। इसको लेकर विभागीय अधिकारी भी परेशान हैं।

2 min read
Jun 25, 2025
डॉ. करणी सिंह स्टेडियम का बुरा हाल (फोटो-पत्रिका)

बीकानेर। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम परिसर में करीब डेढ़ महीने पहले तैयार हुए हाईटेक मल्टीपरपज इंडोर हॉल में चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। हॉल का उद्घाटन 2 मई को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने किया था।

इस स्टेडियम में अभी केवल एक प्रतियोगिता ही आयोजित हो सकी है। अब का आलम यह है कि यहां से बाथरूम की टोंटियां और पाइप तक चोरी हो गए। स्टेडियम परिसर में सुरक्षा के लिए महज दो गार्ड ही नियुक्त हैं। वहीं पीछे के हिस्से में सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगे हैं। खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का कहना है कि परिसर पहले से ही नशेड़ियों के जमावड़े व अव्यवस्था से जूझ रहा है।

सिर्फ उद्घाटन नहीं, उपयोग भी चाहिए

822.40 लाख रुपए की लागत से तैयार यह इंडोर हॉल बजट घोषणा का हिस्सा था। इसे इस उद्देश्य से बनाया गया कि एक ही स्थान पर तीरंदाजी, कबड्डी, खो-खो, योग, कुश्ती, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और बास्केटबॉल जैसे इंडोर खेलों का अभ्यास हो सके। लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर ऐसी हाईटेक सुविधा की सुरक्षा नहीं हो पा रही, तो इसमें आयोजन कैसे होंगे?

पहले भी हो चुकी है चोरी

बास्केटबॉल कोच दानवीर सिंह भाटी बताते हैं कि यह पहली बार नहीं है जब स्टेडियम में चोरी हुई है। इससे पहले भी सीढ़ियों की रेलिंग, नालियों की लोहे की जालियां चुरा ली गईं। रात के समय स्टेडियम परिसर अंधेरे में डूबा रहता है, क्योंकि प्रकाश व्यवस्था नहीं है।

परिसर में ना गार्ड है और न ही निगरानी के लिए कैमरे। स्टेडियम नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। कई बार जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन देकर गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग कर चुके हैं। बीच-बीच में सुधार जरूर हुआ, लेकिन अब फिर वही हालात हैं।

बड़े इवेंट पर सवाल

आगामी दिनों में इस हॉल में किसी बड़े स्पोर्ट्स इवेंट की योजना बनाई जाएगी, तो सबसे बड़ा प्रश्न यही रहेगा कि महंगे उपकरणों की सुरक्षा कौन करेगा? क्या खिलाड़ियों को अपने उपकरणों की रखवाली खुद करनी होगी?

मल्टीपरपज इंडोर हॉल से पानी फिटिंग के पाइप चोरी

लाखों रुपए की लागत से डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में हाल ही बने मल्टीपरपच इंडोर हॉल के बाथरूम से टोंटिया और पाइप चोरी हो गए। इसका पता शतरंज प्रतियोगिता से पहले हॉल का निरीक्षण करने गए अधिकारियों को चला। तब जिला खेल अधिकारी श्रवण कुमार भांभू ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया।

नशेड़ियों पर चोरी का शक

डॉ. करणी सिंह स्टेडियम और साइकिल वेलोड्रम के पास दोपहर व रात को नशेड़ी युवकों का जमावड़ा रहता है। पुलिस व स्थानीय लोगों का शक है कि यह कारस्तानी नशेड़ी युवकों की है।

उन्होंने बताया कि 7 जून, 2025 को शतरंज प्रतियोगिता कराने के लिए शैलेष गुप्ता ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यहां बने छह बाथरूम में लगी टोंटियां और पाइप गायब थे। 20 जून को योग दिवस की तैयारी के लिए निरीक्षण करने पर लाइट फिटिंग का सामान भी गायब मिला।

Published on:
25 Jun 2025 04:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर