बीकानेर

PM मोदी के बीकानेर दौरे पर तकरार: कांग्रेस महासचिव ने भाषण को बताया ‘फिल्मी डायलॉग’, पूछे 4 बड़े सवाल

PM Modi Bikaner Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर जिले के पलाना में पहली जनसभा को संबोधित किया।

2 min read
May 22, 2025
PM मोदी और कांग्रेस सांसद जयराम रमेश, फोटो सोर्स- DIPR एवं AICC

PM Modi Bikaner Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर जिले के पलाना में पहली जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने पाकिस्तान सीमा के निकट देशनोक से आतंक के खिलाफ भारत की निर्णायक नीति का स्पष्ट संदेश दिया। वहीं, इस दौरे को लेकर कांग्रेस सांसद और महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग दोहराई।

दरअसल, विपक्ष की लगातार मांग है कि पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार संसद में विस्तृत चर्चा करे। कांग्रेस का कहना है कि राष्ट्र की सुरक्षा नीति पर सर्वदलीय सहमति ज़रूरी है, जबकि सरकार अभी तक इस पर औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दे रही।

जयराम रमेश ने पूछे 4 सवाल

प्रधानमंत्री के भाषण के तुरंत बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर पीएम मोदी को घेरा। उन्होंने कहा कि कि आज बीकानेर में जिस तरह प्रधानमंत्री ने एक बार फिर फिल्मों जैसे खोखले डायलॉग्स का सहारा लिया, उससे कहीं ज्यादा जरूरी है कि वे उन गंभीर सवालों का जवाब दें जो देश उनसे पूछ रहा है-

1. पहलगाम के निर्दयी हत्यारे अब तक खुले क्यों घूम रहे हैं? कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यही आतंकी गिरोह पिछले 18 महीनों में पूंछ, गगनगीर और गुलमर्ग में हुए तीन अन्य आतंकी हमलों के लिए भी जिम्मेदार था।

2. आपने अब तक कोई सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता क्यों नहीं की? विपक्षी दलों को विश्वास में क्यों नहीं लिया गया?

3. आपने 22 फरवरी 1994 को संसद में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव को दोहराने और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सामने आए चीन-पाकिस्तान के गठजोड़ को देखते हुए उसे वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार फिर से तैयार करने के लिए संसद का विशेष सत्र क्यों नहीं बुलाया?

4. बीते दो हफ्तों में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री रुबियो बार-बार जिस तरह अमेरिका की भूमिका को लेकर दावे कर रहे हैं, उस पर आप लगातार चुप क्यों हैं?

यहां देखें वीडियो-


    अब भारत चुप नहीं बैठता- पीएम मोदी

    बीकानेर के पलाना की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को जब आतंकियों ने धर्म पूछकर बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ा, तो वो केवल पहलगाम में नहीं, बल्कि पूरे देश के दिल में वार था। इसके जवाब में 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने नेस्तनाबूद कर दिए गए। उन्होंने इसे ‘समर्थ भारत का रौद्र रूप’ बताया और कहा कि अब भारत आतंक के खिलाफ न्यायसंगत लेकिन कठोर रुख अपना रहा है।

    103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन

    प्रधानमंत्री ने बीकानेर दौरे के दौरान 26,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिनमें रेलवे, सड़क, सौर ऊर्जा, और जल परियोजनाएं शामिल हैं। साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिनमें राजस्थान के 8 स्टेशन भी शामिल हैं।

    Updated on:
    22 May 2025 04:02 pm
    Published on:
    22 May 2025 04:01 pm
    Also Read
    View All

    अगली खबर