बीकानेर

Bikaner: गाड़ी को मारी टक्कर… नाकाबंदी तोड़कर भागे, पुलिस ने 240KM पीछा कर पकड़े हिस्ट्रीशीटर सहित 4 बदमाश

Bikaner Crime News: बीकानेर पुलिस की डीएसटी टीम ने नावां शहर पुलिस की मदद से 240 किलोमीटर दूर तक पीछा कर हार्डकोर इनामी बदमाश नरेश बिश्नोई और उसके तीन साथियों को दबोच लिया।

less than 1 minute read
Aug 07, 2025
क्षतिग्रस्त गाडि़यां। फोटो: पत्रिका

बीकानेर (नावां शहर)। बीकानेर पुलिस की डीएसटी टीम ने नावां शहर पुलिस की मदद से 240 किलोमीटर दूर तक पीछा कर हार्डकोर इनामी बदमाश नरेश बिश्नोई और उसके तीन साथियों को दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों ने पुलिस की नाकाबंदी तोड़ भागने और गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की, जिसमें एक हवलदार घायल हो गया।

पकड़े गए चारों बदमाशों के खिलाफ मादक पदार्थ व हथियार तस्करी, लूट और आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। सुबह 11 बजे सूचना मिलने के बाद डीएसटी टीम ने नोखा से नागौर, कुचामन होते हुए नावां शहर तक बदमाशों का पीछा किया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Crime: वारदात के लिए छुट्टी लेकर लखनऊ से जयपुर आया रेलवे टेक्नीशियन, किराए पर लिया मकान, फिर युवक को हनीट्रैप में फंसाया

घेराबंदी कर बदमाशों को दबोचा

बदमाशों ने दिशा बदलने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी होने पर पकड़े गए। बदमाशों ने पुलिस वाहन को टक्कर मारी, जिससे हवलदार वासुदेव चारण को कुचामन के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

घायल हवलदाार वासुदेव चारण। फोटो: पत्रिका

मुख्य आरोपी और उसके साथी

नरेश कुमार (25) पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई, निवासी रानीसर बास बीकानेर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर, कई गंभीर मामलों में वांछित, 25 हजार रुपए का इनामी। दिनेश (26) निवासी जवाहर नगर। रामनिवास बिश्नोई (24) पुत्र गंगा मिशन पूनिया, निवासी जवाहर नगर, विक्रम जाट (25) पुत्र भागीरथ गोपिया, निवासी जवाहर नगर।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Crime: पति ने दीवार में दे मारा पत्नी का सिर, मौत के बाद सीढ़ियों से गिरने की कहानी बनाई, जानिए कैसे सामने आई सच्चाई

Also Read
View All

अगली खबर