बीकानेर

प्राचार्य का नवाचार: छुट्टियों में भी रहेगा पढ़ाई से जुड़ाव

प्राचार्य डॉ. करनीदान कच्छवाह ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई को सुचारु रखने के लिए अभिनव पहल की है।

less than 1 minute read
May 31, 2025

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नगासर सुगनी के प्राचार्य डॉ. करनीदान कच्छवाह ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई को सुचारु रखने के लिए अभिनव पहल की है। उन्होंने एक शैक्षणिक वेबसाइट तैयार की है, जिससे छात्र छुट्टियों के दौरान भी अध्ययन, अभ्यास और नई स्किल्स (कौशल) सीखने में जुटे रहेंगे। इस वेबसाइट से जुड़ने के लिए विद्यार्थियों को एक क्यूआर कोड उपलब्ध कराया गया है। इसे स्कैन करते ही वेबसाइट खुल जाती है, जिसमें विषयवार सामग्री, गृहकार्य, विज्ञान-गणित प्रश्न बैंक, शैक्षणिक क्विज़ और प्रतियोगिताएं शामिल हैं। डॉ. कच्छवाह ने बताया कि यह कोड विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य स्कूलों के छात्रों को भी प्रदान किया गया है ताकि इसका अधिकतम लाभ उठाया जा सके। इसके माध्यम से छात्र एफएलएन (फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेसी) जैसे शिक्षा नीति के अहम बिंदुओं को भी समझ सकेंगे।

संपर्क में रहेगा स्कूल
इस नवाचार का उद्देश्य केवल पढ़ाई जारी रखना नहीं, बल्कि छात्रों के साथ सतत संवाद बनाए रखना भी है। प्राचार्य ने बताया कि अवकाश के समय स्कूल और छात्रों के बीच की दूरी को पाटने के लिए यह प्लेटफॉर्म उपयोगी साबित होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी ओर से स्टेशनरी और नोटबुक भी वितरित की हैं।

वेबसाइट की मुख्य विशेषताएं
-कक्षा 1 से 12 तक के लिए गृहकार्य
-कैरियर काउंसलिंग से संबंधित जानकारी
-वीडियो के जरिए नैतिक शिक्षा
-हिंदी लेखन में सुधार के टिप्सगूगल फॉर्म के माध्यम से फीडबैक सुविधा

Also Read
View All

अगली खबर