बीकानेर

राजस्थान में विशेष योग्यजन विद्यार्थियों के लिए विशेष शिक्षक होंगे नियुक्त, तैयारियां शुरू

Rajasthan News : राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विशेष योग्यजन विद्यार्थियों के शिक्षण के लिए विशेष शिक्षकों की नियुक्ति करने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

less than 1 minute read

Rajasthan News : राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विशेष योग्यजन विद्यार्थियों के शिक्षण के लिए विशेष शिक्षकों की नियुक्ति करने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहले चरण में ऐसे विद्यार्थियों का सही डाटा लेने पर फोकस है। इसके बाद यह तय किया जाएगा कि कितने विशेष शिक्षकों की आवश्यकता है। फिर सरकार को पदों की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजे जाएंगे। पदों की स्वीकृति के बाद कर्मचारी चयन आयोग को भर्ती के प्रस्ताव भेजे जाएंगे।

डाटा शाला दर्पण पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश

प्रथम चरण के तहत सभी संभागीय संयुक्त निदेशकों को उनके अधीनस्थ स्कूलों में अध्ययनरत विशेष योग्यजन विद्यार्थियों का कक्षावार तथा दिव्यांगता का श्रेणीवार डाटा शाला दर्पण पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।

विशेष योग्यजन विद्यार्थियों का होगा भौतिक सत्यापन

पिछले दिनों शासन सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में विशेष योग्यजन विद्यार्थियों का भौतिक सत्यापन करने का निर्णय लिया गया था, ताकि ऐसे विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर विभाग को जानकारी हो सके कि कितने विशेष शिक्षकों की आवश्यकता है। इसी कड़ी में यह फैसला लिया गया है। हालांकि, पोर्टल पर विशेष श्रेणी के विद्यार्थियों का डाटा इंद्राज है। वर्तमान स्थिति की जानकारी के लिए डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं।

Published on:
25 Apr 2025 11:42 am
Also Read
View All

अगली खबर