अब 31 मार्च तक ऋण चुकता नहीं करने वाले किसानों पर से डिफाल्टर होने का खतरा टल गया है। राजस्थान स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड ने रबी सीजन का बकाया ऋण चुकाने की अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून कर दी है।
बीकानेर. अगर आप किसान हैं और आपने लोन ले रखा है, जिसका भुगतान समय पर नहीं किया है। ऐसे में किसान के डिफाल्टर होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसा ही खतरा राजस्थान समेत देश भर के किसानों पर मंडरा रहा था, जब खेती के काम काज के लिए हासिल किए गए ऋण का किसान समय पर भुगतान नहीं कर पाए थे। लेकिन अब सरकार ने किसानों को राहत प्रदान की है।
तीस जून हो गई है अंतिम तिथि
जानकारी के मुताबिक, रबी के सीजन में सहकारी बैंकों से बिना ब्याज ऋण लेकर समय पर चुका नहीं पाने वाले किसानों के लिए राहत की खबर है। अब 31 मार्च तक ऋण चुकता नहीं करने वाले किसानों पर से डिफाल्टर होने का खतरा टल गया है। राजस्थान स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड ने रबी सीजन का बकाया ऋण चुकाने की अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून कर दी है। प्रदेश के दो लाख से अधिक किसान 31 मार्च तक रबी सीजन का बकाया ऋण नहीं चुका पाए थे। इस कारण वह डिफाल्टर की श्रेणी में आ रहे थे। इनकी कुल राशि 651 करोड़ रुपए थी।
खुशी इसलिए
इससे ये किसान नए ब्याज मुक्त ऋण के लिए डिफाल्टर हो गए थे। अब बैंक की ओर से तिथि बढ़ाने से किसानों को बड़ी राहत मिली है। बीकानेर जिले के भी ऐसे सैकड़ों किसान डिफाल्टर होने से बच गए हैं। अब उन्हें ऋण चुकाने के लिए 30 जून तक का समय भी मिल गया है।