Bikaner Road Accident: राजस्थान में बीकानेर से बड़ी खबर सामने आ रही है। श्रीडूंगरगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो कारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत में अब तक पांच लोगों की मौत की सूचना है।
Bikaner Road Accident: बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में नेशनल हाइवे-11 पर सिखवाल उपवन के पास दो कारों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बता दें कि दुर्घटना श्रीडूंगरगढ़-रतनगढ़ मार्ग पर हुई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के कारण मार्ग पर यातायात भी बाधित रहा। फिलहाल, पुलिस ने दोनों वाहनों को हटाकर सड़क को साफ कराया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। घायलों को निकालने के लिए कटर से कारों के दरवाजे काटने पड़े और क्रेन से दोनों वाहनों को अलग किया गया।
हादसे के कारण हाइवे पर करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद यातायात बहाल किया। इस दौरान दुर्घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।
सीओ निकेत पारीक ने बताया, हादसे में जान गंवाने वाले लोग दो अलग-अलग कारों में सवार थे। एक कार में खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे लोग नापासर जा रहे थे, जबकि दूसरी कार में बिग्गा गांव के निवासी सवार थे। कुल 9 लोग दुर्घटना की चपेट में आए, जिनमें से करण, दिनेश, मदन और सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल मनोज जाखड़ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।