6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के दौसा में दर्दनाक हादसा, मिनी ट्रक ने बाइक सवार लोगों को कुचला, सेवानिवृत्त शिक्षक सहित 2 की मौत

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के दौसा जिले में लालसोट-कोथून नेशनल हाईवे 148 पर एक मिनी ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। इससे बाइक पर सवार सेवानिवृत्त शिक्षक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Jul 21, 2025

Dausa-road-accident

मृतक भंवरसिंह व कजोड़मल मीना। फोटो: पत्रिका

Dausa Road Accident: दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में लालसोट-कोथून नेशनल हाईवे 148 पर एक मिनी ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। इससे बाइक पर सवार सेवानिवृत्त शिक्षक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रविवार शाम लालसोट शहर के देवली मोड़ के पास हुआ।

पुलिस केे अनुसार तलावगांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक भंवरसिंह पुत्र गोपाल सिंह (66) एवं महाराजपुरा गांव निवासी कजोड़मल मीना (55) पुत्र श्रवणलाल मीना बाइक से लालसोट से अपने गांव की ओर जा रहे थे। देवली मोड़ से करीब आधा किमी आगे चलते ही सामने से आ रहे एक मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अचेतावस्था में जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद मौके से भागा ट्रक चालक

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मौके से मिनी ट्रक का चालक अपने वाहन को भगाकर ले गया, लेकिन बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की पहचान कर ली। वाहन की तलाश में पुलिस जुटी है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

अस्पताल के बाहर मौजूद लोगों की भीड़। फोटो: पत्रिका

गांव में दौड़ी शोक की लहर

सेवानिवृत्त शिक्षक भंवरसिंह एवं महाराजपुरा गांव निवासी कजोड़मल मीना की सड़क दुर्घटना में मौत की जानकारी मिलते ही तलावगांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। गांव में सभी दुकानें बंद हो गइ एवं दर्जनों ग्रामीण लालसोट मोर्चरी पहुंच गए। उन्होंने दोनों मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया।