बीकानेर

निकलेगी तीज की सवारी, घर-घर बनेंगे पकवान

कजली तीज (बड़ी तीज ) पर्व 22 अगस्त को मनाया जाएगा। महिलाएं व्रत-उपासना कर झूला झूलेगी व कजली माता का पूजन कर चन्द्रमा को अघ्र्य देकर व्रत का पारणा करेगी। परंपरा अनुसार जूनागढ़ जनाना ड्योढ़ी से 22 व 23 अगस्त को शाही लवाजमें के साथ तीज माता की सवारी निकलेगी। बड़ी तीज से पहले बुधवार को धमोळी पर्व मनाया जाएगा।

less than 1 minute read
Aug 20, 2024

बीकानेर. अखण्ड सुहाग की कामना को लेकर कजली तीज (बड़ी तीज) पर्व गुरुवार को मनाया जाएगा। महिलाएं व्रत-उपासना कर कजली माता का पूजन करेगी व चन्द्र अर्घ्य देकर व्रत का पारणा करेगी। बड़ी तीज से पूर्व बुधवार को धमोळी पर्व मनाया जाएगा। घर-घर में विविध पकवाने बनेंगे। शहर में धमोळी को लेकर गली-मोहल्लों, चौक-चौराहों से बाजारों तक अस्थायी नमकीन, कचौरी व फास्ट फूड सामान की अस्थायी दुकानें खुल गई है। धमोळी पर बड़ी मात्रा में कचौरी, समोसा, मिर्च बड़ा, ब्रेड बड़ा इत्यादि की बिक्री होगी। परंपरानुसार जूनागढ़ जनाना ड्योढ़ी से तीज माता की सवारी शाही लवाजमें के साथ निकलेगी।

22 व 23 को तीज की सवारी

बड़ी तीज पर्व पर परंपरानुसार जूनागढ़ से तीज माता की सवारी 22 व 23 अगस्त को निकलेगी। बीकानेर गणगौर समारोह समिति अध्यक्ष के अनुसार बड़ी तीज और चौथ पर जूनागढ़ जनाना ड्योढ़ी से शाही लवाजमें के साथ तीज माता की सवारी शाम 6 बजे निकलेगी व चौतीना कुआ पहुंचेगी। यहां भोग और बासा देने की रस्म होगी। सवारी पुन: जूनागढ़ पहुंचेगी।

तैयार हो रहे सिग-बारा

बड़ी तीज पर्व पर बहन-बेटियों के ससुराल सिग-सत्तू भेजने का क्रम जारी है। घरों में सिग-सत्तू तैयार होने के साथ बाजारों में मिठाई की दुकानों पर मिल रहे रेडिमेड सिग-सत्तू की खरीदारी चल रही है। सिग-सत्तू को बादाम, काजू, पिस्ता, नेजा, गिरि, मिश्री, अंजीर इत्यादि से सजाकर बहन बेटियों के ससुराल भेजे जा रहे है। बड़े आकार में सिग और छोटे आकार के सत्तू को बनाने और भेजने का सिलसिला चल रहा है।

Published on:
20 Aug 2024 11:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर